उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत जी ने निकाय चुनाव में मतदाता सूची से नाम गायब होने को लेकर कहा कि निकाय चुनाव तो आप छोड़ दो लोकसभा चुनाव में मेरे सास ससुर जी जिनकी उम्र लगभग 95 साल ससुर जी और 87 साल सासू जी उनका तक नाम कैंसिल कर दिया गया अब उन्होंने सोचा कि वह चले गए, दूसरा एक और मामला बताते हुए कहा कि हमारे घर के पास एक फौजी परिवार रहता है उनकी धर्मपत्नी वर्षों से वोट देती आई है लगभग 50 साल की होगी उनका नाम भी वोटर लिस्ट से गायब हो रखा है, उनका कहना है कि इस विषय पर एक्शन होना चाहिए इसका जिम्मेदार तो प्रशासन है जो वोटर लिस्ट बनाते हैं अब वह राजनीतिक पार्टी के दबाव में कर रहे हैं या अपने आप कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार निर्वाचन विभाग है निर्वाचन विभाग से जवाब तलब होना चाहिए वह अपनी मर्जी से किसी का भी नाम काट देंगे इस विषय पर कोर्ट केस होना चाहिए और एक्शन लेना चाहिए।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन: चन्दन कुमार