उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

देहरादून:- हम मजबूती के साथ तैयार हैं, नवीन जोशी

देहरादून नगर निकाय चुनाव को लेकर उत्तराखंड कांग्रेश पार्टी प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी जी ने कहा कि हम मजबूती के साथ तैयार हैं जन संवाद कार्यक्रम से जनसंपर्क जुटाने के लिए 100 वार्ड में जा रहे हैं, और जो भारतीय जनता पार्टी के जुमले हैं जिस प्रकार से इन्होंने कहा था कि हम स्मार्ट सिटी बनाएंगे लेकिन इस पर इन्होंने करोड़ों रुपए की बंदरबाट कर दी, चकराता रोड स्थित गिरासू भवन एलआईसी का उस पर करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए हैं लेकिन वह भवन बहुत ही जर्जर हो चुका है हमारी मांग है कि उसे पर जांच होनी चाहिए और जो अधिकारी उसमें संलिप्त है उन पर कार्यवाही के साथ-साथ वसूली होनी चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि जो नए वार्ड जुड़े हैं उनसे ये 10 वर्षों तक कोई टैक्स नहीं लेंगे लेकिन उनसे टैक्स वसूला जा रहा है, इस तरह के काम भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जा रहा है हम इसका पर्दाफाश करेंगे, साथ ही कहा कि डेंगू के रोकथाम के लिए कुछ नहीं किया गया जिसका प्रकोप बहुत ज्यादा रहता है स्वास्थ्य सचिव कह रहे हैं कि लोगों के घरों में जाकर उसकी रोकथाम करेंगे, जनप्रतिनिधि ही विकास को धरातल पर लेकर आता है लेकिन नगर निगम के अंदर प्रशासक बैठा दिया गया है और डीएम प्रशासक से आम आदमी मिल भी नहीं सकता है, साफ सफाई का बहुत बुरा हाल है सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं कांग्रेस के लोगों का मतदाता सूची से नाम हटाया जा रहा है यह किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के मेयर बनेगा और स्मार्ट सिटी कांग्रेस पार्टी ही बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button