उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

देहरादून:- उत्तराखंड में जंगल नहीं पूरा पहाड़ जल रहा है

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना जी का कहना है कि उत्तराखंड में जंगल नहीं पूरा पहाड़ जल रहा है 15 हजार हेक्टेयर जंगल जल चुका है और कोई जनपद नहीं बचा जहां इस समय आग नहीं है सैकड़ों घटनाएं हो चुकी हैं पूरे कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में, साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार सोई हुई है आपदा प्रबंधन तंत्र कहीं दिखाई नहीं दे रहा है राज्य में इस समय आपातकाल के हालात हैं, चार धाम की यात्रा शुरू होने वाली है सारे देश के श्रद्धालु दर्शनों के लिए यहां पहुंचेंगे और इस हालत में उन्हें गर्मी से झुलसना पड़ेगा आगजनी की स्थिति के कारण, पीने के पानी का संकट पूरे पहाड़ में खड़ा है हो गया है लेकिन इसमें सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि राज्य की सरकार गायब है और आपदा प्रबंधन तंत्र खत्म है, इस समय राज्य के जो स्थिति है हम माननीय मुख्यमंत्री जी से कहना चाहेंगे चुनाव का दौरा हो जाएगा और मोदी जी की गारंटी है पूरे देश में, आपकी आवश्यकता कहां है, वन मंत्री जी राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री जी इस समय जनता के बीच में साथ खड़ा होना चाहिए, सब गायब हो रखे हैं और इस समय जो हालात हैं पूरे प्रदेश में उससे निपटने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button