
प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग नही किया कहीं भी, साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री जी देश में हिंदू मुसलमान की बात करेंगे मंगलसूत्र लूट के मुसलमानों को दे दिए जाएंगे, आपकी भैंस, दीवार, बाजरा, आपकी संपत्ति दे दी जाएगी, किस प्रकार की बातें कर रहे हैं प्रधानमंत्री जी का क्या स्तर है, चुनाव आयोग को तो उनके प्रचार पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए जिस प्रकार के वह भाषण दे रहे हैं, साथ ही कहा कि मुख्य चुनाव आयोग ने 14 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बहुत बड़ी-बड़ी बातें कही लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, भाषण दे रहे हैं प्रधानमंत्री जी और नोटिस दे रहे हैं नड्डा जी को, इतनी हिम्मत भी नहीं है कि देश के प्रधानमंत्री जी को आप नोटिस दे पायें, तो किस प्रकार का स्वायत्त शासी चुनाव आयोग है।