
अखिल भारतीय देव भूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जी ने कहा कि भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव के पर्व पर 10 मई2024 अक्षय तृतीया को देहरादून में भगवान परशुराम जी का प्रथम चौक अस्तित्व में आ रहा है, नगर निगम देहरादून की अंतिम बोर्ड बैठक नवंबर 2023 में मेयर सुनील उनियाल गामा जी व समस्त पार्षद गणों के सहयोग से फवारा चौक नेहरू कॉलोनी को भगवान परशुराम चौक घोषित किया गया, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने फवारा पार्क पर भगवान परशुराम जी की प्रतिमा प्रतीक चिन्ह धर्म ध्वजा व बोर्ड लगाने की सहमति समिति को प्रदान की, पीडब्ल्यूडी ने चौक पर बोर्ड लगाने की सहमति प्रदान की, 10 मई 2024 को प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा जिसमें परमार्थ निकेतन के चिदानंद स्वामी जी मुख्य अतिथि रहेंगे कैबिनेट मंत्री विधायक और अन्य संरक्षण गण मौजूद रहेंगे, जिसमें भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा भगवान परशुराम जी सभी का कल्याण करें, चार धाम यात्रा के आरंभ होने की तिथि पर यह कार्यक्रम हो रहा है और चार धाम यात्रा सुगमता से चले।
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चन्दन कुमार