
आईलीड वुमन एंड उत्तराखंड यंगस्टर्स थिंकर्स फोरम के तत्वाधान में स्थानीय राजपुर रोड स्थित एक होटल में “यूनिफॉर्म सिविल कोड फॉर जेंडर जस्टिस” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता मौजूद सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुबही खान ने “यूसीसी” के संदर्भ में जनमानस से उपजती भ्रांतियों के निवारण पर खुलकर व्याख्यान दिया! पेश है कार्यक्रम की रिपोर्ट!

रिपोर्टर –बीके श्रीवास्तव
कैमरामैन–अभिषेक श्रीवास्तव