उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

देहरादून:- फवारा चौक का नाम बदलकर अब होगा परशुराम चौक

कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा जी ने फवारा चौक का नाम बदलकर भगवान परशुराम चौक कर दिया गया है इस विषय पर उन्होंने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है अक्षय तृतीया के दिवस पर भगवान परशुराम जी का जन्म दिवस है और आज ही चार धाम यात्रा की शुरुआत हो रही है यह बहुत खुशी का पल है इसके लिए सभी को शुभकामनाएं, साथ ही कहा कि भगवान परशुराम जी चिरंजीवी हैं वह बहुत बड़े तपस्वी थे उन्होंने प्रकृति जीव जंतु मनुष्यों को लेकर बहुत बड़े कार्य किए, और उत्तराखंड के लिए सौभाग्य की बात है कि देहरादून स्थित फवारा चौक का नाम बदलकर अब भगवान परशुराम चौक कर दिया गया है और इसी उपलक्ष पर मुझे यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इसके लिए समिति को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
साथ ही भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सुनीता बौड़ाई विद्यार्थी जी ने कहा कि फवारा चौक का नाम बदलकर अब भगवान परशुराम चौक कर दिया गया है, अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति द्वारा निर्णय लिया गया था कि फवारा चौक को चिरंजीवी भगवान परशुराम चौक से जाना जाए, साथ ही कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने वादा किया था और आज उसका परिणाम सब के सामने है।आज भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव मना रहे हैं और मूर्ति का अनावरण परमार्थ निकेतन आदरणीय चिदानंद महाराज जी के कर कमलों द्वारा होगा, समिति को आज भगवान परशुराम जी का स्थान प्राप्त हुआ है और इस कार्यक्रम के लिए हम मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं, हिंदुत्व के लिए समाज के दिशा दशा सुधारने वाले कार्य हैं धार्मिक कार्यों में हमको बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए उसमें सरकार को सहयोग करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button