
देहरादून। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने सोमवार को नेहरू कॉलोनी स्थित फूड ग्रेन एटीएम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राशन डीलर के साथ बात की और तकनीकी दिक्कतों के बारे में जानकारी ली। कहा कि जल्द ही अन्य स्थानों पर फूड ग्रेन एटीएम को लगाया जाएगा।
खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि फूड ग्रेन एटीएम योजना का प्रमुख उद्देश्य उत्तराखंड के लोगों को एटीएम से अनाज प्राप्त करवाना है। कहा कि अमूमन राशन की दुकानों पर लंबी कतारें लगी रहती हैं। इससे लोगों को परेशानी तो होती ही है, साथ ही समय भी खराब होता है। इसी समस्या को देखते हुए उक्त योजना शुरू की है। उन्होंने बताया कि यह सिस्टम एटीएम की तरह काम करता है। साथ ही इस पर भी एटीएम की तरह स्क्रीन होती है। यह मशीन ड्रमों से जुड़ी रहती है। जिनमें गेहूं-चावल भरा रहता है। राशन कार्ड धारक यहां आकर एटीएम की तर्ज पर गेहूं, चावल एवं दाल निकाल सकेंगे। यह सुविधा केवल उन राशन कार्ड धारकों को ही मिलेगी, जिनके पास स्मार्ट राशन कार्ड होगा।