खलंगा क्षेत्र में पेड़ों के कटान को लेकर विनोद चमोली जी ने कहा अगर वहां पर पेड़ काटने की नौबत आई है तो क्यों आई है यह भी जानना जरूरी है, साथ ही कहा कि देहरादून में धीरे-धीरे पेयजल संकट गहरा रहा रहा है, भविष्य के लिए सॉन्ग नदी पर बांध बनना आवश्यक है और वहीं से पेयजल की आपूर्ति होनी है, पेयजल के लिए जलाशय बन रहा है उसके लिए यह विषय आ रहा है, साथ ही कहा कि पेड़ नहीं काटने चाहिए लेकिन पेयजल भी बहुत आवश्यक है सरकार वहां पर अकारण ही पेड़ नहीं काट रही है, महत्वपूर्ण विषय के लिए काम हो रहा है लेकिन अगर कुछ हजार पेड़ों को हटाने की नौबत आ रही है तो कम से कम उससे दुगने पेड़ों को लगाने की बात होनी चाहिए, और पर्यावरण की जो क्षति हुई है उसके लिए काम होना चाहिए एक संतुलन बनाकर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है लेकिन जहां पर्यावरण बहुत आवश्यक है तो पेयजल भी आवश्यक है दोनों के बीच संतुलन कैसे बने यह बड़ी चुनौती है इस पर सरकार विचार कर रही है।
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चन्दन कुमार