
देहरादून नगर निगम द्वारा मलिन बस्तियों को हटाने की तैयारी की जा रही है जिसे देखते हुए धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के मलिन बस्ती निवासियों ने धर्मपुर विधायक विनोद चमोली से मुलाकात की। इस बात को लेकर विनोद चमोली ने कहा कि वर्ष 2016 के बाद की निर्माण की गई मलिन बस्तियों को हटाने के निर्देश हैं जिसके लिए नगर निगम को मंथन करना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र से 8 मलिन बस्ती निवासी चिन्हित हुए हैं जिन्हें नगर निगम के नोटिस आए हैं जबकि वो 2016 से पहले के निवासी हैं जिसकी जांच करने के लिए मैने नगर निगम से बात की है।
रिपोर्टर : लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन : चन्दन कुमार