
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट जी ने चार धाम अव्यवस्थाओं को लेकर कहा आप चार धाम यात्रा के पिछले वर्षों की आंकड़े उठाकर देखेंगे तो रिकॉर्ड तीर्थ यात्रियों की मौत हुई थी, कांग्रेस पार्टी ने तब भी सरकार को सुझाव दिया था कि भविष्य में इस तरह की स्थिति का सामना न करना पड़े इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए पर्याप्त मात्रा में उपकरण होने चाहिए। साथ ही कहा कि चार धाम यात्रा की शुरुआत में ही ग्यारह लोगों की मौत की खबर आ रही है यह बेहद चिंता जनक है और अभी पूरी चार धाम यात्रा बाकी है तो सरकार ने पिछली घटनाओं से सबक क्यों नहीं लिया, व्यवस्थाओं में कोई शुधारीकरण नहीं हुआ सिर्फ बयान बाजी हो रही है कांग्रेस द्वारा सुझाव दिया गया था कि चार धाम यात्रा मार्गों में जितने भी सीएससी केंद्र और जिला अस्पताल है उनको अपग्रेड किया जाए विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किया जाए पर्याप्त उपकरण उपलब्ध हो ऑक्सीजन उपलब्ध हो लेकिन इस बार की व्यवस्थाएं पहले से भी ज्यादा खराब है इससे प्रदेश की छवि खराब हो रही है व्यवस्थाएं सुधारनी चाहिए।
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चन्दन कुमार