अमृत सरोवर योजना के तहत विकासखंड सल्ट में नौ अमृत सरोवरों का निर्माण किया गया है। अल्मोड़ा जिले के दूरस्थ विकासखंड सल्ट में अमृत सरोवर के निर्माण से क्षेत्र में जल स्तर बढ़ रहा है। नौले, तालाब और अन्य जल स्रोत रिचार्ज हुए हैं। भीषण गर्मी में यह किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रहें हैं। इससे ग्रामीणों और पशु-पक्षियों की प्यास बुझ रही है।
अल्मोड़ा। भीषण गर्मी में अमृत सरोवर लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। जिले के दूरस्थ विकासखंड सल्ट में अमृत सरोवर के निर्माण से क्षेत्र में जल स्तर बढ़ रहा है। नौले, तालाब और अन्य जल स्रोत रिचार्ज हुए हैं, इससे ग्रामीणों और पशु-पक्षियों की प्यास बुझ रही है। अमृत सरोवर योजना के तहत विकासखंड सल्ट में नौ अमृत सरोवरों का निर्माण किया गया है। ग्राम पंचायत झिमार के धतुरी खत्ता में स्थित 5.80 लाख जल क्षमता वाले अमृत सरोवर से झिमार, मसणियाबांज, गडकोट मल्ला, गडकोट तल्ला और बिरलगांव के जल स्रोत रिचार्ज हो रहे हैं। वहीं ब्लाॅक के सभी राजस्व गांवों में स्थित नौले और प्राकृतिक जल स्रोतों का चिह्नीकरण कर इन जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्द्धन की भी योजना है। योजना के तहत स्रोतों के पास खंती, खाल, वनीकरण और चेकडैम का निर्माण किया जाएगा। इन कार्यों से जल स्रोतों में जल संग्रहण क्षमता बढ़ेगी और वर्षा जल का सदुपयोग होगा। संवाद