कांग्रेस प्रवक्ता शीषपाल सिंह बिष्ट जी ने निकाय चुनाव को लेकर कहा कि प्रदेश में निकाय चुनाव पहले भी समय पर नहीं हुए अनावश्यक रूप से प्रशासक बिठा दिए गए छः महीने के लिए हमने इसका विरोध किया था क्योंकि तय समय पर चुनाव करा दिए जाएं प्रशासकों को बिठाने की जरूरत नहीं है। साथ ही कहा कि जिन लोगों ने पांच सालों से चुनाव लड़ने की तैयारी की हुई है जनता के सुख दुख में लगातार भागीदारी की है, कांग्रेस पार्टी ने विकास के मुद्दे निकाय चुनाव में उठाए हैं क्योंकि अभी तक निकायों में ना तो नालियां बनी है ड्रेनेज की सुविधा नहीं है सफाई व्यवस्था सुधारी नहीं है स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगी हुई है, पुराने पार्कों की मरम्मत नहीं हुई और निकाय चुनाव में जनता का सरकार के खिलाफ आक्रोश है। उसको देखकर निकायों में चुनाव टाले जा रहे हैं, पहले ही आशंका थी कि सरकार चुनाव तय समय पर नहीं कराएगी और वह सच साबित हुई है फिर से प्रशंसकों का कार्यकाल बढ़ाया जाएगा लोकतंत्र के लिए यह अच्छी स्थिति नहीं है।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन: चन्दन कुमार