
चार धाम यात्रा में चलाए जा रहे कमर्शियल वाहनो के लिए अनिवार्य किए गए ग्रीन कार्ड ने इस बार बीते वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बीते वर्ष की तुलना में जहां पूरी यात्रा सीजन के दौरान 25 हजार से ज्यादा ग्रीन कार्ड बनाए गए थे, वहीं इस यात्रा सीजन के मात्र 15 दिन में ही 23 हजार ग्रीन कार्ड बनाए गए हैं। इस बात को लेकर आर.टी.ओ प्रशासन सुनील शर्मा ने बताया कि बीते वर्ष 25 हजार से अधिक ग्रीन कार्ड से 1 करोड़ 29 लाख का राजस्व प्राप्त किया गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि इस यात्रा सीजन के शुरुआती 15 दिनों में ही 23 हजार से अधिक ग्रीन कार्ड से 1 करोड़ 22 लाख का राजस्व प्राप्त किया गया है जो बीते वर्ष करीब पूरे यात्रा सीजन के करीब का आंकड़ा है।