
चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट जी ने कहा कि चार धाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बुरा हाल है। साथ ही कहा कि हम सरकार को चेताने का काम कर रहे थे कि पिछले वर्षों में यात्रा के दौरान बहुत मौतें हुई और अभी चार धाम में 42 तीर्थ यात्रियों की मौत की खबरें आ रही है, इससे स्पष्ट है कि सरकार ने चार धाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान नहीं दिया। यात्रा मार्गों पर स्थित सीएससी सेंटर और जिला अस्पतालों को अपग्रेड किया जाए विशेषज्ञ चिकित्सक बेहतर स्वास्थ्य उपकरण ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए, चार धाम यात्रा के मुख्य पड़ाव पर विशेष टीमें तैनात हो, यात्रा पर आए श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य, जान माल की जिम्मेदारी किसकी है स्वास्थ्य मंत्री जी तो चार धाम यात्रा में नजर ही नहीं आ रहे हैं, चार धाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं की मौतों का जिम्मेदार कौन है सब राम भरोसे चल रहा है।