
कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट जी ने कहा कि उत्तराखंड के पर्यावरण की रक्षा के लिए सरकार को गंभीर कदम उठाने चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से जिस तरीके से भीषण आग उत्तराखंड के जंगलों में लगी 650 से ज्यादा जंगल जलकर राख हो गए,खरबों की संपत्ति स्वाहा हो गई वन्य जीवन को गंभीर नुकसान हुआ पर्यावरण का भी नुकसान हुआ उसकी भरपाई बहुत जल्दी नहीं हो पाएगी। साथ ही कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट में प्रदेश की मुख्य सचिव को उपस्थित होना पड़ा, विपक्ष लगातार सरकार को जगाने का काम कर रहा था लेकिन मुख्यमंत्री जी ने देर से संज्ञान लिया जब बहुत बड़ा नुकसान हो चुका था। वन मंत्री जी तो तब प्रदेश में लौटे जब इंद्रदेव की कृपा से वनों की अग्नि पर नियंत्रण हो गया था और फिर से वनों की अग्नि धधक रही है, अगर सरकार सबक लेकर वनों को बचाने के लिए गंभीरता से कदम उठाती है तो दीर्घकालिक रणनीति बननी चाहिए, यह सभी चाहते हैं कि जंगलों की और पर्यावरण की रक्षा होनी चाहिए।