आज एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा एक ऑनलाइन फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। ऑनलाइन फ्रॉड का तरीका ऐसा की प्राइस भी रह गई दंग। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया की अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा मुम्बई काईम ब्रांच का अधिकारी बनकर भोली-भाली जनता से मुम्बई कस्टम द्वारा अवैध पासपोर्ट इंडिट कार्ड सीज करने की जानकारी देकर जनता के लोगों को मनीलार्डिंग, इग्स तस्करी का संदिग्ध बताकर व लोगों को फर्जी नोटिस भेजकर धोखाधड़ी की जाती है। जिसके लिये उनके द्वारा स्वयं को मुम्बई क्राईम ब्रांच का अधिकारी बनकर लोगों को झांसा देकर भिन्न भिन्न एकाउन्ट में धनराशि जमा कराकर ठगी की गई है। उक्त अपराधियों द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों से लोगों को मनीलार्डिंग, इग्स तस्करी का संदिग्ध बताकर व लोगों को फजी नोटिस भेजकर घोखाधड़ी की जाती थी।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन: चन्दन कुमार