
पश्चिम बंगाल में हाई कोर्ट द्वारा ओबीसी आरक्षण को लेकर दिए गए फैसले को लेकर ममता बनर्जी ने विरोध जताया है उनके इस विरोध का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा ने प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ममता बनर्जी एक संवैधानिक पद पर विराजमान है और उनके द्वारा कोर्ट की बात को नहीं मानने का वक्तव्य देना किसी भी रूप में सही नहीं है ।साथ ही उत्तराखंड बीजेपी ओबीसी मोर्चे के प्रदेश प्रभारी चौधरी अजीत सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी ने पिछड़े वर्ग के आरक्षण के हक को मारने का काम किया है। साथ ही प्रदेश प्रभारी ने कहा कि इसको लेकर मोर्चा पूरे देश में इस मुद्दे को लेकर जाएगा और ओबीसी समुदाय के लोगों को जागरूक करेगा।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार