
कि जब सरकार ने समय रहते हुए कोई काम नहीं किया व्यवस्थाएं गड़बड़ाई हुई है तो अपनी नाकामी का ठीकरा विपक्ष के सर फोड़ रहे हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानियां हो रही है, चारों तरफ जन सैलाब उमड़ा हुआ है प्रशासन हांफता हुआ नजर आ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा जी ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि यात्रा में आए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो उनकी सहायता करें उनका सहयोग करें।और सरकार के साथ व्यवस्थाएं बनाने में सहयोग किया लेकिन भाजपा उसको नहीं मान रही है, साथ ही केंद्र सरकार ने भी कहा कि प्रदेश सरकार से चार धाम यात्रा नहीं संभल पा रही है।