
कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट जी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी दावा करते हैं कि उन्होंने संन्यास का जीवन जिया है और पहले भी वह केदारनाथ जी में गुफा में ध्यान लगाते नजर आए थे कैमरे के सामने। साथ ही कहा कि फिर से वह 48 घंटे के लिए जा रहे हैं तो इसमें कुछ भी नया नहीं है क्योंकि उन्होंने कभी भी ध्यान में गरीबों को नहीं देखा किसान, बेरोजगारी, बेटियों को नहीं देखा कि उनके साथ कैसे न्याय होगा। उनको तो ध्यान में भी अडानी और अंबानी ही नजर आते हैं अगर ध्यान में वह गरीब की समस्या महंगाई को कम करने का काम करते तो देश को समझ आता कि उनके ध्यान से देश को कुछ लाभ हो रहा है 10 साल में देश को जिस अंधेरे कुएं में धकेला उस पर भी ध्यान जाए तो अच्छा रहेगा।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार