
पूर्व विधायक राजकुमार जी ने गरीब बस्तियों में अतिक्रमण को लेकर कहा कि गरीब बस्तियों के लोगों को नोटिस के साथ उनके मकान तोड़े जा रहे हैं मेहनत मजदूरी करके इन्होंने अपना घर बनाया है, जबकि वह उस जगह पर लगभग 30 सालों से रह रहे हैं। उनके पास पानी व बिजली के बिल हाउस टैक्स गैस कनेक्शन इत्यादि चीजों के कागज हैं शासन प्रशासन ने काम किया है विधायक पार्षदों सांसदों द्वारा काम किया गया है नगर निगम एमडीडीए सिंचाई विभाग विद्युत विभाग के द्वारा कार्य किया गया है,साथ ही कहा कि तब यह भूमि अतिक्रमण में नहीं थी करोड़ों रुपए क्यों लगाए आपने। आज गरीब लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है हमने इसका विरोध किया है अगर नोटिस निरस्त नहीं हुए मकान तोड़ने बंद नहीं हुए तो हमारे द्वारा जेल भरो आंदोलन किया जाएगा और धरना प्रदर्शन करेंगे।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन: चन्दन कुमार