
मलिन बस्तियों के नियमितीकरण को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास मलिन बस्तियों के नियमितीकरण के लिए कोई रोड मैप व नीति नहीं है केवल सरकार नगर निकाय के चुनाव नजदीक देखकर मलिन बस्तियों में भय का माहौल बना रही है। साथ ही कहा कि अतिक्रमण के नाम पर कुछ गरीबों की झोपड़ियां बुलडोजर से तोड़ने का काम किया है और जब कैबिनेट मंत्री के क्षेत्र में अभियान पहुंचा तो उनके रसूख के चलते हुए बीच में अभियान रोकना पड़ा। सरकार मलिन बस्तियों को उजाड़ना चाहती है या उनका नियमितीकरण करना चाहती है मलिन बस्तियों के लोग कहां जाएंगे। हाई कोर्ट और एनजीटी के आदेश का हवाला दिया जा रहा है हाई कोर्ट और एनजीटी ने कब कहा की मलिन बस्तियों का पुनर्वास नहीं होना चाहिए, सरकार के पास क्या योजना है गरीब बस्ती वालों पर जो अत्याचार हो रहा है इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन: चन्दन कुमार