
कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट जी का कहना है कि लोकसभा चुनाव का महापर्व चल रहा है और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है लेकिन उससे पहले ही प्रधानमंत्री जी ध्यान मुद्रा में चले गए हैं। साथ ही कहा कि हमने चुनाव आयोग से मिलकर प्रार्थना की थी कि चुनाव आचार संहिता का सम्मान किया जाए यह तो चुनाव को प्रभावित करने वाला कदम है अगर उनको ध्यान में ही जाना था तो 1 तारीख के बाद चले जाते या फिर इसका टेलीकास्ट नहीं होना चाहिए था इतने सारे कैमरों में ध्यान हो रहा है। साथ ही कहा कि मोदी जी इस तरह के क्रिया कलाप समय समय पर करते रहते हैं, उनकी भक्ति का केवल अडानी अंबानी के लिए है देश की गरीब जनता बेरोजगारों महिलाओं से उनका कोई लेना-देना नहीं है। देश की महान जनता ने लोकतंत्र के महापर्व में मतदान किया है और 4 तारीख को इंडिया गठबंधन प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी और मोदी जी के झूठ और जुमलों की राजनीति पर विराम लगेगा।