
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी जी ने लगातार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सबसे ज्यादा अत्याचार मातृशक्ति के ऊपर हुआ है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की आड़ में भाजपा का नारा बन गया है कि बलात्कारी बचाओ और बलात्कारी भगाओ जो बेटी गुहार लगा रही है उसी को सजा मिल रही है। साथ ही कहा कि महिला कुश्ती पहलवानों ने बृज भूषण शरण सिंह पर आरोप लगाया जो लगभग साबित भी हो रहे हैं और उनके बेटे को टिकट देकर मुंह चिढ़ाने का काम किया है। हाथरस से लेकर हासन तक तीन हजार महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने वाले प्रज्वल रेवन्ना को आशीर्वाद देते हुए प्रधानमंत्री जी दिखाई दे रहे हैं, और कैसरगंज से लेकर वाराणसी के बीएचयू में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ साथ ही उत्तराखंड में जो घटना हुई पुलकित आर्य वनंत्रा रिजॉर्ट यह सभी जानते हैं बीजेपी बलात्कारी को संरक्षण देने का काम कर रही है और कल एक चौकी इंचार्ज ने एक योगा टीचर के साथ दुष्कर्म किया और आज मंगलोर में एक युवती का अपहरण करके दो युवकों ने जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया उत्तराखंड में कानून व्यवस्था बहुत गंभीर हालत में है।