कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा जी का कहना है कि हमारे एजेंट पोलिंग बूथ पर भी थे और मतगणना में भी जाएंगे साथ ही उन्होंने कहा कि हम फॉर्म 17c की बात कर रहे हैं जो अतिरिक्त ईवीएम होती है उसकी हिस्ट्री होती है हम मांग करते हैं कि 100 में से 10 ईवीएम मशीन में पीटासीन अधिकारी के दस्तखत होते हैं काउंटिंग एजेंट के सामने काउंटिंग से पहले लाई जाए उनके बूथ के हिसाब से चेक किया जाए फॉर्म 17c में कितने वोट पड़े थे। साथ ही कहा कि शंका इस बात की है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में दो-तीन चीज बढ़ी हुई है वोटिंग के बाद 8 से 10 दिन बाद वोट प्रतिशत बड़ा है इसलिए हम चाहते हैं कि फॉर्म 17c का मिलान उस बूथ के वोट ऑफ नंबर से किया जाए जो आवश्यक होना चाहिए।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार