
पाकिस्तान के 48 सिख यात्रियों का जत्था श्री हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हो गया। इस वर्ष जत्थेदार सरदार सतेंद्रपाल सिंह के साथ 48 सदस्यीय दल श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पहुंचा है।
शनिवार को यह दल ऋषिकेश के गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट में पहुंच गया था। रविवार को देहरादून में फारेन रिलेशन आफिसर (एफआरओ) को सूचित करने के बाद यह जत्था दोपहर में ऋषिकेश से श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए रवाना हुआ।
गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष स. नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि इस जत्थे में कुल 48 लोग शामिल हैं। रविवार रात जोशीमठ में विश्राम करने के बाद सोमवार को यह हेमकुंड साहिब के लिए प्रस्थान कर गया।
सप्ताहांत और पितृ पक्ष के चलते इन दिनों तीर्थनगरी पर्यटकों और तीर्थयात्रियों से पैक है। रविवार को तीर्थनगरी में बड़ी संख्या में पर्यटक और तीर्थयात्री पहुंचे। वाहनों की आमद बढ़ने से तीर्थनगरी की सड़कों पर वाहनों का दिन भर दबाव बना रहा। वहीं चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी पिछले कुछ दिनों में खासी बढ़ गई है।