
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा जी का कहना है कि चाहे मणिपुर हो उत्तराखंड या हिमाचल हो लगभग सबकी एक जैसी स्थिति है नफरत जीती है रोजगार हारा है मुद्दे हारे हैं विकास हारा है। साथ ही कहा कि उत्तराखंड नो हिमालय राज्यों में महिला अपराध में अग्रणी है। बीजेपी के 6 वर्षों के शासन में हाहाकार मचा है एसएसएससी भर्ती घोटाला हुआ पेपर लीक हुआ बच्चों पर लाठियां चली इन सब के बावजूद भी अगर रुझान यह है तो चिंता का विषय है साथ ही कहा कि शिक्षित वर्ग ने कांग्रेस का साथ दिया पिछली बार के वोट अंतर के बावजूद भी इस बार नजदीकी मुकाबला हो रहा है बीजेपी सरकार और उनके संगठन ने लगातार हिंदू मुस्लिम का नैरेटिव सेट किया कभी लैंड जिहाद कभी लव जिहाद करके इससे पूरे राज्य का माहौल खराब हुआ।