
राज्य के शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में प्रदेश के पर्वतीय और दुर्गम श्रेणी के विद्यालयों में एक हजार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को अतिथि शिक्षकों की जल्द भर्ती के लिये अधिकारियों को निर्देश हैं। शिक्षा मंत्री ने सभी जनपदों से रिक्त पदों की सूचना निदेशालय स्तर पर एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने को भी कहा है।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :गोपाल चोपड़ा