राजधानी दून में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा वैसे तो एक आम बात हो गई है उत्तराखंड में कई माफिया द्वारा बड़े लोगों के संरक्षण में सरकारी जमीनों पर खुलेआम कब्जे किए जा रहे हैं वही ताजा मामला राजधानी के सिद्ध पीठ गौतम कुंड के चंद्रमणि का है जहां लगभग 90 बिना बीघा जमीन में से 10 ,12 बीघा जमीन पर तथाकथित व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर दिए गए हैं और जमीनों को खुर्द कर बेच दिया जा रहा है आज चंद्रबनी पीठ के महाराज हेमराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोगों के साथ मिलकर एक पत्रकार द्वारा जमीन पर कब्जे किए जा रहे हैं जबकि कोर्ट के द्वारा भी उनके पास आदेश है की जमीन सरकार में निहित है और लगातार वह लोग इस बात को लेकर अधिकारियों से भी बात कर चुके हैं परंतु आलम यह है कि आज भी कोई अधिकारी उन लोगों पर कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं इससे लगता है कि उन लोगों को अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है और यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं कि जब सरकारी जमीन पर माफियाओ के ही राज होंगेऔर माफिया का राज खुलेआम होगा इस मामलेपर जब आज जिलाधिकारी से भी बात की तो उन्होंने कहा कि यह मामला नगर निगम का है और जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार