उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

देहरादून :- केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर गवर्नेन्स में असफल रहने का आरोप

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर सरकार का पुतला फूंका।
गोगी ने कहा कि2014 में देश की जनता के साथ बहुत बड़ा छल हुआ। बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार के नारे के साथ भाजपा की सरकार सत्ता में आई और तब से लेकर आज तक पूरा देश महंगाई से त्रस्त है। यही नहीं केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें गवर्नेंस के मामले में पूरी तरह असफल रही हैं। एक तरफ पेपर लीक और नीट परीक्षा में गड़बड़ी जैसे मामले हैं जिससे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हुआ है दूसरी तरफ टोल, दूध सहित आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। दूध और टोल के दाम तो पहले ही बढ़े थे चुनाव खत्म होते ही और बढ़ा दिए गए। दाल, तेल, गैस सहित सभी आवश्यक चीजें दिनबदिन महंगी होती जा रही हैं। दूसरी तरफ पेपर लीक और भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी आये दिन की बात हो गई है। नीट परीक्षा में बैठने वाले छात्र सड़कों पर हैं।
सरकार की विफलता का एक और हालिया उदाहरण चार धाम यात्रा में व्याप्त अव्यवस्था है जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों और व्यवसाइयों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुरुआत में तो चारधाम यात्रा में व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं थी। गोगी ने कहा कि यात्रा संभालने की जगह सरकार केदारनाथ धाम में थार की व्यवस्था करने में लगी है। पर्यावरण की दृष्टि से हमारा राज्य बहुत समृद्ध और साथ ही संवेदनशील भी है। इतनी बड़ी यात्रा अगर बेतरतीब और अव्यवस्थित तरीके से होगी तो हमारे पारिस्थितिकी तंत्र का क्या होगा। सरकार को अगर कहीं कोई समस्या है तो पक्ष -विपक्ष के अनुभवी लोगों से सलाह ले जिससे एक सकारात्मक माहौल भी बनेगा और समस्याओं का समाधान भी होगा।

रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :-चन्दन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button