
उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा व्यवस्थित रूप से चले और चार धाम यात्रा में जो भी श्रद्धालु व पर्यटक पहुंच रहे हैं वह यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जाएं इस के लिए सभी रूटों पर व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश दे दिए गए हैं। विकासनगर से चलने वाली यात्राओं में डमटा के करीब सड़क कम चौड़ी है उसके चौड़ीकरण के लिए प्रयास किए जाएंगे तो वहीं ऋषिकेश में भी इस बार राफ्टिंग के चलते तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा है इसलिए भविष्य में अगर कोटद्वार से यात्रा प्रारंभ हो इस पर भी विचार मंथन किया जा रहा है । वहीं पौड़ी जो की चार धाम यात्रा मार्ग पर नहीं है इसलिए यह कोशिश भी की जाएगी की पौड़ी को भी चारधाम यात्रा रूट से जोड़ा जाए।