
डस्टबिन फ्री देहरादून अभियान के अंतर्गत देहरादून नगर निगम डोर टू डोर कूड़ा उठान अभियान चला रहा है लेकिन लंबे समय से घरों से कूड़ा वक्त पर नहीं उठाया जा रहा है। इस बात को लेकर देहरादून के नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि हमने तीन कंपनियों को कूड़ा उठान का टेंडर दे रखा है जिसमें से इकॉन और वाटर ग्रेस नामक दो कंपनियों में कंपनी प्रबंधन और उनके कर्मचारियों के बीच पिछले 6 महीनों में लगभग 7 बार आपसी विवाद सामने आए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हालांकि निगम की तरफ से कंपनियों को वेतन समय पर दिया जा रहा है लेकिन उनको चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने अपने आपसी विवादों को नहीं सुलझाया तो उनके टेंडर को खत्म करने पर विचार किया जाएगा।