उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अपने चरम पर है तमाम विभाग यात्रा की व्यवस्था को लेकर काम कर रहे है। वही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद गढ़ी कैंट, देहरादून में बैठक आयोजित की गई। बैठक में वेडिंग डेस्टिनेशन, टिहरी झील निर्माण कार्य समेत गंगोत्री, यमुनोत्री के मास्टर प्लान के संबंध में चर्चा की गई। बैठक समापन के बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इसके तहत एडीबी की ओर से टिहरी के विकास के लिए कुल एक हजार 294 करोड़ की फंडिंग को मंजूरी दी गई है। इसके तहत टिहरी में 15.7 किलोमीटर पर्यटन सड़क और साईकिलिंग ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में महासू देवता के मास्टर प्लान को मंजूरी दी गई है।
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश