
सड़क हादसों की गम्भीरता को समझते हुए परिवहन विभाग अब इसको न्यून करने में जुट गया है। क्योंकि दो पहिया वाहनों की दुर्घटना के समय हुई मौत, हेलमेट न पहनने के कारण देखी जाती है, इसलिए परिवहन की टीम ने हेलमेट न पहनने वालो पर चालान की बृहत कार्रवाई करी है। इस अभियान को लेकर आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने कहा कि हमने चालक के साथ ही पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति के लिए भी हेलमेट जरूरी रखा है। इसका उल्लंघन करने वालों पर चालान की कार्रवाई भी हमने करी है। उन्होने बताया कि 296 लोगों के चालान हमारे द्वारा काटे गए हैं।