
उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं पर रार थम नहीं रही है। युवा कांग्रेस ने उत्तराखंड भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच और युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया… कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने भी इस प्रदर्शन में प्रतिभाग किया… मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सीएम आवास से पहले बैरिकेडिंग के माध्यम से रोक लिया इस दौरान पुलिस की प्रदर्शनकारी से तीखी नोकझोंक भी हुई कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कहा कि बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज के बाद सरकार ने मुकदमे दर्ज करने की कोशिश की है कॉन्ग्रेस जिसका विरोध करती है बेरोजगार युवा शांतिप्रिय ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे उन्होंने सीएम धामी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सीबीआई जांच में कहीं भी यह नहीं कहा गया है कि नियुक्तियां या फिर एग्जाम नहीं हो सकते उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में पेपर सेट और सिलेबस सेट होने चाहिए।
रिपोर्ट – विनय सूद