
आम और लीची जैसे गर्मी के फलों की पैकेजिंग के लिए ज़िला उद्यान विभाग किसानों को पेटियां उपलब्ध कराने की तैयारी में जुट गया है। इस बात को लेकर देहरादून के मुख्य उद्यान अधिकारी एम.पी शाही ने कहा कि हमारे क्षेत्रीय निरीक्षकों ने किसानों से पेटियों की आवश्यकता अनुसार ऑर्डर ले लिया है जिसके आधार पर पेटियों की पंजीकृत फर्म से बात कर के कम से कम मूल्य पर मोबाइल उद्यान सशक्ति केंद्रों पर उपलब्ध करा दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि इन मोबाइल उद्यान सशक्ति केंद्रों से किसान 50 प्रतिशत राज्य सहायता पर पेटियां लेकर आम लीची को पैक कर के बाज़ार में बेच सकते हैं।