
मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में बद्रीनाथ और मंगलोर विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई इस बैठक में उपचुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठनों, प्रकोष्ठों और विभागों के अध्यक्षों ने भाग लिया।दोनों विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज कराने को लेकर बंद कमरे में हुई इस बैठक में माहरा ने सभी फ्रंटल संगठनों से सुझाव लिए, और सुझावों के आधार पर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी। बैठक में जीत की रणनीति को लेकर व्यापक स्तर पर विचार विमर्श किया गया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माहरा का कहना है कि उपचुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है, उपचुनावों को मजबूती से लड़ने की दिशा में आज सभी फ्रंटल विभागों और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई थी