
एंकर – उत्तराखंड में लंबे समय से सशक्त भू कानून लागू कराने की मांग चल रही है साथ ही भू कानून की मांग ने इतना जोर पकड़ा कि पहाड़ से लेकर मैदान तक अनेकों बार आंदोलन की गूंज देखने को मिलती है। कई संगठन सड़कों पर उतरकर सशक्त भू कानून की मांग करते है इसी मांग पर देहरादून प्रेस क्लब में उत्तराखंड भू कानून संघर्ष समिति ने प्रेस वार्ता की इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को नेताओं और अधिकारियों ने लूट का अड्डा बनाया हुआ है पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर आई ए एस अधिकारियों ने मिलकर उत्तराखंड में मानकों को ताक पर रखकर जमीनें खरीदी है संघर्ष समिति के द्वारा ऐसे मुद्दों को बार बार लाया जा रहा है लेकिन ऐसे सभी लोगों को सरकार का पूरा संरक्षण प्राप्त है ।
रिपोर्टर:लक्ष्मण प्रकाश