
बिषय :भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का आक्रोश
शनिवार को NTE के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का आक्रोश सड़कों पर देखने को मिला। जहां देहरादून के लैंसडाउन चौक पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी का पुतला दहन करके जमकर प्रदर्शन किया और सीबीआई जांच की मांग उठाई।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश अध्यक्ष ममता सिंह का कहना है कि पता चला है कि बीते रोज अनियमितता के चलते यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इस वर्ष पीएचडी के प्रवेश भी यूजीसी के नेट के स्कोर के आधार पर होने हैं। जिस कारण अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि नीट यूजी की परीक्षा में गड़बड़ियों के बाद अब यूजीसी नीट की परीक्षा का रद्द होना NTA जैसी सरकारी संस्था के ऊपर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है, उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वीकार नहीं करती है। इसलिए आज विरोध स्वरूप एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन करके अपना विरोध दर्ज कराया है।
बाईट- ममता सिंह एबीवीपी की प्रदेश अध्यक्ष
वहीं प्रदर्शन में शामिल एबीवीपी के प्रदेश मीडिया संयोजक यशवंत पंवार का कहना है कि बीते 4 तारीख को लोकतंत्र के महापर्व पर परीक्षा परिणाम आना था उसी दिन नीट की परीक्षा का परिणाम घोषित होता है। इसी तरह हाल ही में 18 तारीख को नेट की परीक्षा आयोजित होनी थी। लेकिन 17 तारीख को यह जानकारी मिलती है कि नेट का पेपर लीक हो गया है, उन्होंने इसे होनहार युवाओं के साथ छल बताया है। यशवंत पवार का कहना है कि अगर देश के भीतर नीट और नेट जैसी परीक्षाओं में गड़बड़ियां होती है तो इससे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं हो सकता है। उन्होंने शिक्षा मंत्रालय और संबंधित एजेंसियों से इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करने और एनटीए की सुचिता के मामले पर सरकार से सीबीआई जांच की मांग उठाई है।
बाईट- यशवंत पवार एबीवीपी के प्रदेश मीडिया संयोजक
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश