उत्तराखंड

बीपीएससी हेड मास्टर भर्ती के अभ्यर्थियों के आवेदनों में मिलीं त्रुटियां, आयोग ने जारी किए दिशा-निर्देश

बिहार लोक सेवा आयोग ने हेडमास्टर और हेड टीचर भर्ती परीक्षा के आवेदकों के लिए अहम सूचना जारी की है। यह सूचना फोटो और हस्ताक्षर में मिली त्रुटि से संबंधित है। परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को ये दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक समझ लेने चाहिए।

 बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हेडमास्टर और हेड टीचर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के दौरान अपलोड की गई तस्वीरों को सुधारने के लिए कहा है। आयोग बीपीएससी हेडमास्टर, हेड टीचर लिखित परीक्षा का आयोजन 28, 29 जून को करने वाला है। लिखित परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे के बीच एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

फोटो और हस्ताक्षर में मिली त्रुटि

आयोग ने कहा कि कुछ उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन आवेदन में अपलोड की गई फोटो और हस्ताक्षर अस्पष्ट, अपठनीय और रिक्त हैं। जो उम्मीदवार फोटो या हस्ताक्षर अपलोड करने में असफल रहे हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से समय सीमा से पहले बदलाव करने की सलाह दी गई है।

भरना होगा घोषणा पत्र

आयोग ने प्रधानाध्यापक और प्रधानाध्यापक पदों के लिए अलग से घोषणा पत्र भी प्रकाशित किया है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध घोषणा पत्र भरें और निर्दिष्ट स्थान पर राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित रंगीन फोटो चिपकाएं और हिंदी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर करें। उम्मीदवार यहां नोटिस देख सकते हैं –

इन बातों का रखें ख्याल

किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित दूसरी फोटो को संबंधित परीक्षा के केंद्र अधीक्षक के समक्ष BPSC ई-एडमिट कार्ड 2024 पर चिपकाया जाना चाहिए। उन्हें पहचान के लिए ऑनलाइन आवेदन में दर्ज पहचान के प्रमाण के रूप में आधार कार्ड भी साथ लाना होगा।

केंद्र अधीक्षक ऑनलाइन जमा किए गए दस्तावेजों और घोषणा पत्र का सत्यापन करेंगे। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही, यह भी बताया गया कि बीपीएससी हेड मास्टर, हेड टीचर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड व्यक्तिगत रूप से डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button