उत्तराखंड में वाहन दुर्घटनाओं को देखते हुए वाहन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए देहरादून संभाग ने चेकिंग अभियान चलाने पर जोड़ दिया है इसी को देखते हुए आरटीओ एनफोर्समेंट के द्वारा शहर के विभिन्न चौराहे पर चालान काटने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है वही आरटीओ एनफोर्समेंट राजेंद्र बिराटिया के अनुसार लगातार कई दिनों से शहर के अंदर चालान और चेकिंग अभियान तेजी से की जा रही है क्योंकि आए दिन सवारी वाहनों में ओवरलोडिंग की शिकायत मिल रही है और ओवरलोडिंग मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में दुर्घटना का एक बहुत बड़ा कारण बनता है साथ ही साथ कई लोग दुपहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट का प्रयोग भी नहीं करते हैं आगे उन्होंने कहा कि शहर के कई इलाकों में और नेशनल हाईवे पर लोग व्हाइट पट्टी के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं शहर में तो यह जाम का कारण बनता है और नेशनल हाईवे पर यह दुर्घटना का कारण बनता है इस पर भी चालान की जा रही है वहीं एनफोर्समेंट अधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग के द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 21000 चालान किए गए हैं और लगभग 450 के आसपास वाहन सीज किए गए हैं। वहीं जिन वाहनों का चालान काटा जाता है उनके मालिक को यह बताया जाता है कि वे दोबारा इस तरीके की हरकत करने से बाज आऐं।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश