
महेंद्र भट्ट जी के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि हमें सूत्रों से खबर मिल रही है कि राजेंद्र भंडारी के साथ भीतर घात हो रहा है और यह भीतर घात कोई भारी नहीं बल्कि यही कर रहे हैं ऐसे में वह चाहे सीएम को भेजें या पूर्व सीएम को भेजें बद्रीनाथ की जनता देव तुल्य जानता है वह कभी भी ऐसे दल बदलु और जिनका जमीर मर चुका हो ऐसे व्यक्ति को कभी माफ नहीं करेगी
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश