
दिल्ली में आज भाजपा की बड़ी बैठक होने जा रही है। बैठक में उपचुनाव और निकाय चुनाव के साथ ही सांगठनिक कार्यक्रमों की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा के नई दिल्ली स्थित आवास पर यह बैठक बुलाई गई है। वहीं बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने बताया कि दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की उपस्थिति में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के अलावा उत्तराखंड से पार्टी के सभी लोकसभा व राज्यसभा सांसद मौजूद रहेंगे। बैठक में कैबिनेट विस्तार और दायित्वधारी बनाए जाने के विषय पर भी चर्चा हो सकती है।