
भू धंसाव से क्षति का आकलन करने के लिए केंद्र की 16 सदस्यीय टीम जोशीमठ पहुंची है। साथ ही राज्य सरकार के 10 अधिकारी भी टीम के साथ मौजूद है। यह 26 सदस्यीय टीम आज से 3 दिन तक जोशीमठ में भू धंसाव का आकलन करेगी। टीम की रिपोर्ट के बाद तय होगा कि केंद्र सरकार से कितने आर्थिक पैकेज की मदद मिलेगी। बता दें कि सीएम धामी ने प्रधानमंत्री से जोशीमठ के लिए करीब 3000 करोड़ के आर्थिक पैकेज की मांग की थी। इसको लेकर बीजेपी का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार जोशीमठ के प्रति संजीदा है और यही कारण है कि केंद्र और राज्य सरकार की टीम लगातार जोशीमठ का परीक्षण कर रहे हैं।
रिपोर्ट _ विनय सूद
कैमरामैन – रोहित