
मज्जिदो को ढकने को लेकर कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी जी नें कहा की यह बहुत ही बेहूदा डिसिजन था जिस भी अधिकारी के स्तर पर लिया गया यह डिसीजन कि उनको सफेद चादरों से धर्म स्थलों को ढाका जाए ताकि उत्तेजना ना फैले और रीजन अधिकारियों के द्वारा प्रशासन के द्वारा बताया नहीं गया
और जो लीजन या जब कारण सतपाल महाराज के द्वारा दिया गया हो तो करेला ऊपर से नीम चढ़ा था उसका कोई तुक नहीं बनता था उन्होंने कहा कि ताकि अराजकता का माहौल उत्पन्न हो उत्तेजना न फैले इसलिए इनको ढका गया है तो कैसी विनाश काले विपरीत बुद्धि वाला खाल भारतीय
जनता पार्टी के नेताओं का हो गया कि अब धर्म स्थलों से कब से उत्तेजना फैलने लगी
जहां लोग शीश नवाते हैं वहां आप उसको एक पैबंद की तरह उसको ढकने का प्रयास कर रहे हैं तो बहुत ही अटपटा सा यह आदेश था और अब मात्र दस घंटे के अंदर इस आदेश को वापस भी ले लिया गया और परदे हटा दिए गए तो इसकी जांच होनी चाहिए न कि किसके आदेश पर लगाए
गए और लगाए गए को हटाई क्यों गए तो यहां यह कन्फ्यूज सरकार जो सर्कस जिसने बना रखा उत्तराखंड को उसको पता ही नहीं है कि कितना उत्तरप्रदेश की कॉपी करनी है और कितना नहीं करने या सुनने में आया है मुख्यमंत्री जी कावड़ियों पर फूल बरसाएंगे देखा देखी बहुत से काम मुख्यमंत्री कर रहे हैं बगल वाले मुख्यमंत्री को देखकर
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :गोपाल चोपड़ा