
थाना सेलाकुई क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को देखते हुए सेलाकुई पुलिस द्वारा अवैध धन तथा अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 19तारीख को पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दो युवकों के पास लगभग 31 लाख 40हजार रुपए की 104 ग्राम स्मैक बरामद की गई, पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वह बरेली के रहने वाले हैं तथा पैसों के लालच में उनके द्वारा अवैध मादक पदार्थों की अलग-अलग जगह पर तस्करी की जाती है साथ ही कहा कि उनके द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया तथा शिक्षण संस्थानों को टारगेट किया जाता है जहां उन्हें इसका अच्छा पैसा मिल जाता है बरेली से सस्ते दाम में लाकर देहरादून तथा अन्य क्षेत्रों में बेचकर काफी मुनाफा हो जाता है।
रिपोर्टर :- लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :- चन्दन कुमार