
मामला 23 जून का है जहां राजधानी देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में सहारनपुर निवासी दो युवकों शुभम मिश्रा और गौतम कुमार ने 85 वर्षीय महिला से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया।
वही घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी और उनकी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए इसके बाद पुलिस को आशंका हुई की दोनों ही अपराधी सहारनपुर के रहने वाले हैं और पुलिस की टीम ने तुरंत सहारनपुर पहुंचकर घटना की पड़ताल करना शुरू किया।
वही एसपी सिटी देहरादून आयुष अग्रवाल ने बताया कि शुभम मिश्रा जो की जल संस्थान सहारनपुर के एसटीपी में एक लैब असिस्टेंट के रूप में काम करता है। और उसने बताया कि मैं और मेरा दोस्त नशे के आदी हैं नशे के लिए पैसों की कमी के चलते हमने इस घटना को अंजाम दिया है।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश