उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

दो कार सवार बदमाशों ने एक-दूसरे पर ताबतोड़ दागीं गोलियां, 20 राउंड से अधिक फायरिंग से हाईवे पर दहशत

दिल्ली हाईवे पर कार सवार बदमाशों ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।  फिल्मी अंदाज में 20 राउंड से अधिक फायरिंग से दिल्ली हाईवे पर अफरातफरी मच गई। पुलिस अब हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।

नारसन कस्बे से मंगलौर की तरफ जा रही थार और एक स्विफ्ट कार सवार बदमाशों ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फिल्मी अंदाज में 20 राउंड से अधिक फायरिंग से दिल्ली हाईवे पर अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने करीब चार किलोमीटर तक गाड़ियों का पीछा किया, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। पुलिस अब हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।

रविवार देर शाम को नारसन कस्बे में हाईवे पर अचानक ही मंगलौर की तरफ से गलत दिशा में जा रही एक तेज रफ्तार थार और उसके पीछे-पीछे चल रही स्विफ्ट कार सवार युवकों ने खिड़की से बाहर निकलकर चलते वाहन से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। लगातार होती फायरिंग को देख हाईवे पर लोगों में अफरातफरी मच गई। वाहन चालकों ने जान बचाने के लिए अपने वाहन सड़क किनारे कर लिए। वहीं, हाईवे से जा रहे दोपहिया वाहन चालक और पैदल जा रहे लोग जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगे।

विद्याविकासिनी कॉलेज के सामने आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना नारसन पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर को दी। इसके बाद चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर ने दोनों वाहनों का पीछा किया। पुलिस को पीछा करते देख बदमाशों ने अपने वाहन तेज रफ्तार से संपर्क मार्गों की तरफ दौड़ा दिए। दोनों वाहन सवार बदमाश पुलिस को चकमा देकर लापता हो गए।

पुलिस ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। वहीं कस्बे से लेकर मंगलौर तक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस को दो वाहन सवार लोगों द्वारा फायरिंग करने की सूचना मिली थी। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। साथ ही जगह-जगह नाकाबंदी कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button