स्थान- रुद्रपुर उधम सिंह नगर
उधम सिंह नगर जिले में थानाध्यक्ष द्वारा युवती से अश्लील बात करके का मामला शांत हो नहीं दिख रहा है.. थानाध्यक्ष की युवती से अश्लील बात करने की ऑडियो वायरल होने के बाद जहां जिले के एसएसपी मंजुनाथ टीसी के द्वारा थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है.. वहीं अब युवती से अश्लील बातचीत करने के मामले में निलंबित पंतनगर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह डांगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर किच्छा विधायक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बारिश के बीच एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया।
आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है और इस बारिश के बीच कांग्रेसियों ने किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर पंतनगर थाने के निलंबित थाना प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने धरना भी दिया। किच्छा विधायक बेहड ने इस मामले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए और एसएसपी को इस जांच से अलग करने की मांग की। उन्होंने कहा कि एसएसपी भ्रष्टाचार को सरक्षण देने का कार्य कर रहे है। उन्होंने डांगी की गिरफ्तारी ना होने पर बड़ा आंदोलन करने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पंतनगर के थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी द्वारा एक युवती से अश्लील बातचीत करने का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने डीजीपी अभिनव कुमार से थाना प्रभारी की लिखित शिकायत की थी।इस मामले में पीड़ित युवती के बयान लेने के बाद थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया था और एसएसपी ने इस मामले की जांच कर आरोपी थाना प्रभारी के खिलाफ जल्द कार्यवाही करने का दावा किया था, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपी थानाध्यक्ष के खिलाफ जांच पूरी नहीं हो सकी है। इससे नाराज होकर विधायक तिलक राज बेहड़ के द्वारा भारी बारिश में छाता लेकर एसएसपी कार्यालय गेट पर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन कर रहे किच्छा विधायक से मिलने एसएसपी मंजूनाथ टीसी धरना स्थल पर पहुंचे और उनसे मुलाकात करते हुए उन्हें अपने कार्यालय में ले जाकर उनसे वार्ता की और जल्द ही आरोपी थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आश्वाशन दिया जिसपर विधायक आश्वासन मिलने के बाद धरने से उठ गए।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश