उत्तराखंड में बलात्कार के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए महिला कांग्रेस की कार्यकत्रियां आक्रोशित नज़र आ रही हैं जिसके चलते महिला कांग्रेस की कार्यकत्रियों ने देहरादून के पुलिस मुख्यालय कूच किया। हालांकि पुलिस मुख्यालय से पहले ही पुलिसकर्मियों ने महिला कांग्रेस की कार्यकत्रियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया लेकिन इस दौरान महिला कांग्रेस की कार्यकत्रियों ने धामी सरकार के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाज़ी करते हुए पुलिस के साथ धक्का मुक्की की और बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया। वहीं इस बीच महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि एक हफ्ते पहले हरिद्वार ज़िले में एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ और बीते दिन मुख्यमंत्री की विधानसभा सीट चंपावत में ही सामूहिक दुष्कर्म का चौथा मामला देखने को मिला। साथ ही उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि बलात्कारियों के केस को फास्ट्रैक कोर्ट में दायर कर फांसी की सज़ा दी जाए।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश